ताज़ा समाचार

राज्य सरकार जल्द ही बिजली मित्रों के लिए एक व्यापक नीति करेगी तैयार – राजेश धर्माणी

शिमला: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर की ‘बिजली मित्र’ पहल पर अप्रासंगिक टिप्पणी करने के लिए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में पूर्व भाजपा सरकार ने ही सबसे पहले ‘कृषि मित्रों’ के रूप में ऐसी नियुक्तियां आरम्भ की थीं। उस समय की रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि ‘कृषि मित्रों’ ने अपने पूरे कार्यकाल में अनियमित और अपर्याप्त मानदेय के बारे में बार-बार चिंता व्यक्त की थी।
राजेश धर्माणी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने भी ‘पशु सखियों’ की नियुक्ति की थी, फिर भी आज जय राम ठाकुर ‘बिजली मित्रों’ पर आपत्ति कर रहे हैं, जिन्हें वर्तमान सरकार नियमित वेतन पर नियुक्त करेगी और उनके मानदेय में वार्षिक वृद्धि का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वह युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने विपक्ष के नेता को अग्निवीर नीति की भी याद दिलाई, जिसके तहत युवा केवल चार वर्ष सेवा करते हैं और फिर बिना किसी नौकरी की सुरक्षा या पेंशन लाभ के घर भेज दिए जाते हैं। यह छोटा कार्यकाल उन्हें अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित बना देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे पांच वर्ष प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
राजेश धर्माणी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्र रखने का प्रावधान है। इन पदों के लिए 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन ट्रेड में नियमित पाठ्यक्रम में आईटीआई से शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। उन्हें प्रतिदिन छह घंटे की डयूटी के लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह का निश्चित मानदेय मिलेगा। इसके विपरीत कृषि मित्रों के लिए कोई समान शैक्षणिक योग्यता या नीति नहीं थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही बिजली मित्रों के लिए एक व्यापक नीति तैयार करेगी।
राजेश धर्माणी ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और जनता की जायज मांगों कोे उठाने के बजाय, जय राम ठाकुर निराधार बयानबाजी के जरिए मीडिया में बने रहना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा, जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग में मात्र 4,500 रुपये के मानदेय पर मल्टी टास्क वर्कर्स नियुक्त किए थे, जिनका मानदेय बाद में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने 1,000 रुपये बढ़ा दिया था।
यह समझ से परे है कि विपक्ष में रहते हुए भी जय राम ठाकुर अपने उन फैसलों पर विचार नहीं करते जिनसे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग में नौकरियों की बिक्री हो रही थी, वहां व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला था।
राजेश धर्माणी ने कहा कि मेरा यह मानना है कि जय राम ठाकुर को मीडिया में अप्रासंगिक मुद्दे उठाने से पहले अपनी कमियों पर भी विचार करना चाहिए और प्रदेश हित में सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की खुले दिल से सराहना की जानी चाहिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed