शिमला : कार खाई में गिरी ; एक युवक की मौत

शिमला: जिला शिमला में एक भयानक सड़क दुर्घटना ने लवी मेले से लौट रहे दो रिश्तेदारों में से एक की मौत हो गई। हादसा पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत रोहड़ू मार्ग पर स्थित खनाशधार क्षेत्र में बीती रात हुआ।जानकारी के अनुसार, किन्नौर निवासी 19 वर्षीय तेनजिन नेगी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह रामपुर में आयोजित लवी मेला देखने आया था। यहाँ उसकी मुलाकात अपने जीजा रिंगजिन दोरजे और एक रिश्तेदार कर्मा दोरजे से हुई। तीनों ने मेला घूमने के बाद भद्राश स्थित होटल में रात बिताने का फैसला किया।

रात का भोजन करने के बाद, जब जीजा रिंगजिन दोरजे अपने कमरे में आराम कर रहे थे, तभी कर्मा दोरजे ने चुपके से होटल के रिसेप्शन से रिंगजिन की कार की चाबी ली। इसके बाद, वह 19 वर्षीय तेनजिन को लेकर बिना बताए गाड़ी चलाने के ‘शौक’ में रोहड़ू मार्ग पर निकल पड़े।

रात के अंधेरे में कार चला रहे कर्मा दोरजे जैसे ही रोहड़ू रोड पर खनाशधार के पास एक तीखे मोड़ पर पहुंचे, वह अचानक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठे। तेज रफ्तार कार सड़क से फिसलती हुई सीधे 60 से 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक कर्मा दोरजे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि, उनके साथ यात्रा कर रहे युवक तेनजिन नेगी को गंभीर चोटें आईं और वह बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने खाई से शव को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक तेनजिन को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने इस मामले में लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के आरोपों के तहत केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जाँच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed