विक्रमादित्य सिंह ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र की कंगाल पंचायत के चमोला खड्ड-कंगाल-बर्फानीघाट-कोटीघाट-थाथल संपर्क सड़कों का किया निरीक्षण
विक्रमादित्य सिंह ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र की कंगाल पंचायत के चमोला खड्ड-कंगाल-बर्फानीघाट-कोटीघाट-थाथल संपर्क सड़कों का किया निरीक्षण
आपदा से प्रभावित प्रदेश की सभी सड़कों को समयबद्ध तरीके से किया जा रहा बहाल – विक्रमादित्य सिंह * जनसमस्याएं भी सुनी और अधिकारियों के सहयोग से अधिकतर समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया शिमला : प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा एवं बरसात के कारण सभी टूटी सड़कों को समयबद्ध तरीके से बहाल करने का कार्य जारी है । वह आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंगाल के चमोला खड्ड-कंगाल-बर्फानीघाट-कोटीघाट-थाथल संपर्क सड़कों निरीक्षण करने के बाद कंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए यह जानकारी दे रहे थे। इस मौके पर स्थानीय ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हाल ही में बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राहत मैनुअल में संशोधन कर सभी प्रभावितो को राहत पैकेज का ऐलान किया है और उन के मकानों को हुए नुकसान, मकानों ओर खेतों के साथ गिरे डगो के पुनः निर्माण के लिए संशोधित राहत मैनुअल के अनुसार राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है और प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बरसात के कारण सड़के टूटी है या सड़कों के डंगे गिरे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि चमोलीखड से कोटीघाट मात्याना संपर्क सड़क को चौड़ा एवम् पक्का किया जाएगा इसके अतिरिकत बाग क्यालू दरोगडा संपर्क सड़क को नाग ज़ुब्बड़ तक मिलाने के लिए सड़क का निर्माण कार्य जारी है जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा । इसके इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय ग्राम पंचायत तथा आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों के सहयोग से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा भी सुनिश्चित किया। ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने लोक निर्माण मंत्री का स्वागत करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों से संबंधित मांगे उनके समक्ष रखी और क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने का आह्वान किया । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उज्जवल मेहता, स्थानीय पंचायत प्रधान कृतिका नेगी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आसपास की पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।