नाहन ; उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक सिरमौर राजीव ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में पूर्व सैनिक आश्रित वर्ग में आरक्षित अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कला अध्यापक के एक पद की भर्ती हेतु काउंसलिंग 28 नवंबर, 2025 को उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक सिरमौर के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों के नाम संबंधित रोजगार कार्यालय से प्राप्त किए जा चुके हैं, यदि एसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते है।