सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के साथ सोलन ज़िला में भी चिट्टे के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां चिट्टे के विरूद्ध 15 नवंबर, 2025 से कार्यान्वित किए जाने वाले अभियान के संदर्भ में तैयारियों के विषय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस आंदोलन में ज़िला के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में ज़िला के समस्त सरकारी विभाग, गैर सरकारी संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, समस्त शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सहायता समूह, युवा वर्ग और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के अतिरिक्त पेंशनर्स संघ के सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।
उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तत्परता के साथ सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिट्टे के खिलाफ 15 नवम्बर, 2025 से आरम्भ होने वाला यह अभियान आगामी तीन माह तक चलेगा। यह चिट्टा के खिलाफ प्रदेश सरकार की निर्णायक लड़ाई होगी। चिट्टा के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ताकि ज़िला से चिट्टे का समूल नाश सुनिश्चित किया जा सका।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि एंटी चिट्टा अभियान में ज़िला स्तर के अतिरिक्त उपमण्डल और ग्राम पंचायत स्तर पर भी चिट्टा के खिलाफ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में विधायक और समाज के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर प्रवीण भारद्वाज उपस्थित थे।
बैठक में ज़िला के अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।