बिलासपुर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 12 नवम्बर को दोपहर 2ः30 बजे बी.डी.ओ कार्यालय घुमारवीं में उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे डीएवी स्कूल घुमारवीं के वार्षिक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत छत में 71वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।