ताज़ा समाचार

शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

शिमला: 8 – 9 नवंबर को मेटलिंग के चलते बंद रहेगी एमएलए क्रॉसिंग से तवी मोड़ सड़क ; वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार…👇🏻

शिमला: जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएलए क्रॉसिंग से तवी मोड़ तक संपर्क सड़क को मेटलिंग/टारिंग कार्य हेतु 8 नवम्बर से 9 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (आपातकालीन वाहनों को छोड़कर) के आवागमन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
वाहनों की आवाजाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शिमला द्वारा सुझाए गए यातायात मार्ग निम्नानुसार निर्धारित किए गए हैं:
जिसमें एमएलए क्रॉसिंग से बालूगंज चौक (सरकारी स्कूल के समीप) सड़क के लिए छोटे वाहनों को चौड़ा मैदान–बालूगंज मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। सभी बसें एवं भारी वाहन चक्कर मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।
बालूगंज चौक, सरकारी स्कूल के समीप से बालूगंज–समरहिल चौक सड़क के लिए छोटे वाहन जो समरहिल अथवा चौड़ा मैदान की ओर जा रहे हैं, उन्हें बालूगंज–समरहिल–चौड़ा मैदान मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहन चक्कर मार्ग से डायवर्ट होंगे। जो वाहन शिमला से बिलासपुर की दिशा में जा रहे हैं, उन्हें भी चक्कर मार्ग से भेजा जाएगा।
वहीं बालूगंज–समरहिल चौक से तवी मोड़ सड़क के लिए शिमला की ओर आने वाले सभी वाहन चक्कर मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।जो वाहन बालूगंज, चक्कर अथवा समरहिल की दिशा में जा रहे हैं, उन्हें बालूगंज मार्ग से गुजरने की अनुमति होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed