शिमला: ग्राम पंचायत अढाल में वृद्धजनों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन 10 नवम्बर को
शिमला: ग्राम पंचायत अढाल में वृद्धजनों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन 10 नवम्बर को
शिमला: जिला कल्याण कार्यालय शिमला एवं गैरसरकारी संस्था सम्भव ठियोग के सौजन्य से ग्राम पंचायत अढाल, तहसील रोहडू जिला शिमला में वृद्धजनों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन 10 नवम्बर किया जा रहा है। इसमें वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जानी है।
जिला कल्याण अधिकारी शिमला द्वारा जानकारी दी गई कि अढाल व साथ लगती पंचायतों के वृद्धजन इस शिविर का लाभ उठायें।