हमीरपुर: विद्युत उपमंडल लंबलू के अधीन मट्टनसिद्ध-टिक्कर फीडर की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 अक्तूबर को हलाणा, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल, कसीरी, धरोग, साई, कैहडरू, समराला, टिक्कर, उझाण, धरनासी, डिडवीं, चौकी कनकरी और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ताल, महल, भ्याड़ और अन्य गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली
विद्युत उपमंडल लंबलू के ताल अनुभाग में 17 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव ताल, तत्तापानी, राहजोल, बुमाणा, जलग्रां, बुथवीं, महल, भ्याड़, पिपलू, पंतेड़ी और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
टौणी देवी के कई गांवों में 16 और 17 को बंद रहेगी बिजली
विद्युत उपमंडल टौणी देवी में 16 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव पंजोत, बगवाड़ा, समीरपुर, अवाह देवी, संगरोह, दरब्यार, टिक्करी, बुहाणा, मतलाणा, लगवाल बस्ती, पटनौण, झनिक्कर, बराड़ा और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
इसी प्रकार, 17 अक्तूबर को टौणी देवी, टपरे, स्वाहलवा, खंदेहड़ा, नाड़सीं, ककड़यार, हरसन, काले अंब, भारीं, भलेड़ा, गाहरा, मंझोट, रोपा, सेर स्वाहल, भाटी और आस-पास के गांवों में भी सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।