हिमाचल आते ही मुख्यमंत्री ने खोल दी झूठ की गठरी : नेता प्रतिपक्ष

तो क्या अधिकारियों पर मुख्यमंत्री की कोई पकड़ नहीं?

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने विदेश से आते ही अपने झूठ की गठरी फिर से खोल दी है। जो चीजें कागजों पर लिखी हैं, वह भी उन्हें नहीं दिखाई दे रही है या वह जानबूझकर उन्हें अनदेखा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिना साइन किए टूर प्रोग्राम वायरल किया जा रहा है, जबकि काग़ज़ पर दस्तख़त मुहर सिर्फ़ उन्हें नहीं दिख रहे हैं, पूरे प्रदेश को दिख रहा है कि टूर प्रोग्राम में किसके नाम और दस्तख़त हैं। लेकिन मुख्यमंत्री को तो झूठ बोलकर ही अपनी बात काटनी है। यदि वह दौरा निर्धारित नहीं था तो फिर कौन सा दौरा सरकार द्वारा रद्द किया गया है?

जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी के विदेश घूमने पर हमारी आपत्ति है ही नहीं, हमारी आपत्ति सरकार के दोहरे रवैये से है। एक तरफ़ जनहित के काम के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं, दूसरी तरफ़ अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों के विदेश घूमने के लिए पैसे हैं? अब तो जो लोग विदेश जा रहे थे वही लोग बता रहे हैं कि यह लिस्ट और लंबी थी, जिसका बोझ ‘डायरेक्ट-इनडायरेक्ट’ प्रदेश के लोगों को ही उठाना था। क्या यह सही नहीं हैं कि हिम केयर का भुगतान नहीं होने से लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है? क्या यह सही नहीं है कि दवाई के बिना एक बेटी के सर से पिता का साया उठ गया? क्या यह सही नहीं है कि सरकार द्वारा हिम केयर में इलाज न करवाने के कारण लोग कैंसर जैसी बीमारी का इलाज बीच में छोड़ने को या उधार लेकर, मंगलसूत्र और कंगन गिरवी रखकर नहीं करवा रहे हैं? और भी विभाग के मंत्री और अधिकारी लोग डेलीगेशन के साथ लोग दुनिया भर की तकनीकी सीख कर आए हैं लेकिन आज प्रदेश में सड़कों के हाल क्या हैं? एक गड्ढा तक नहीं भरा जा रहा है। दो साल से सड़कों का मलबा तक नहीं उठाया जा सका है। इसके बाद सारा दोष विपक्ष और केंद्र सरकार पर मढ़ कर समय निकाला जा रहा है? ख़ुद सरकार का काम करना नहीं है और विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाना है। इससे बात बनने वाली नहीं है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed