शिमला: लक्कड़ बाजार के व्यापारी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरे

शिमला: राजधानी में  शिमलास में टूरिस्ट सीजन के दौरान रिज मैदान और मालरोड पर बाहरी राज्यों के दुकानदारों को सामान बेचने की अनुमति देने पर शहर के कारोबारी नाराज हो गए हैं। लक्कड़ बाजार के कारोबारियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते  हुए आज पूरा दिन लक्कड़ बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। बाजार के कारोबारियों ने लक्कड़ बाजार से रिज तक विरोध रैली भी निकाली।

लक्कड़ बाजार कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि पर्यटन सीजन के बीच शहर के कोर एरिया में बाहरी राज्यों के कारोबारियों को सामान बेचने की अनुमति देना गलत है। शहर खासकर लक्कड़ बाजार के कारोबारियों को इससे भारी नुकसान हो रहा है। पर्यटकों की आवाजाही बाजार की ओर घट गई है। जिससे लक्कड़ बाजार के व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गुजारिश की कि रिज शिमला पर जो मेला लगाया गया है उसे हटाया जाए और तहबाजारियों को भी वहां से हटाया जाए। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि शिमला के रिज मैदान पर मेले को लगाने की अनुमति न दी जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed