जिला शिमला में 550 युवा आपदा मित्र होंगे प्रशिक्षित, मिलेगा तीन साल का इंश्योरेंस : उपायुक्त
जिला शिमला में 550 युवा आपदा मित्र होंगे प्रशिक्षित, मिलेगा तीन साल का इंश्योरेंस : उपायुक्त
4 बैच में दिया जाएगा प्रशिक्षण
शिमला : आपदा मित्र योजना के तहत जिला शिमला में 550 युवा आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 200 एनसीसी, 100 एनएसएस, 100 नेहरू युवा केंद्र योजना और 100 भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र शामिल है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज यहां आपदा मित्र योजना की समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि 1 अक्टूबर से प्रशिक्षण आरंभ किया जाएगा जिसमें मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी, उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सर्टिफिकेट, आईईसी प्रचार-प्रसार सामग्री और आई कार्ड मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा 3 साल तक आपदा मित्र का इंश्योरेंस कवर भी होगा। युवा आपदा मित्र में केवल एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक और भारत स्काउट एंड गाइड्स के छात्र ही शामिल होंगे। पहले जिला में आपदा वालंटियर प्रशिक्षित किए गए थे, जिसमें आम युवा शामिल थे, लेकिन युवा आपदा मित्र बिल्कुल अलग है।
बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षण 4 बैच में दिया जाएगा जिसके लिए बटालियन ट्रेनिंग सेंटर होम गार्ड एंड सिविल डिफेंस सुन्नी, पराला, सरगीन और फायर ट्रेनिंग सेंटर बल्देयां को चिन्हित किया गया।