मण्डी: एसडीएम ने किया करसोग बाईपास सड़क मार्ग का निरीक्षण, बहाली कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

करसोग: एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने आज करसोग बाईपास सड़क मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर चल रहे राहत, पुनर्वास और सड़क मार्ग बहाली कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली सुविधाओं को युद्धस्तर पर बहाल किया जाए ताकि आम जनता को शीघ्र राहत मिल सके।

बादल फटने की घटना से करसोग बाईपास सड़क प्रभावित

भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण करसोग बाईपास सड़क मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप है और सभी भारी वाहन करसोग बाजार से होकर गुजर रहे हैं। जिसके कारण लोगों और व्यापारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाईपास सड़क मार्ग की बहाली कार्य में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बहाल होने से जहां करसोग बाजार में यातायात दबाव कम होगा, वहीं लोगों को भी सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।

इसी दौरान, उन्होंने जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं का भी निरीक्षण किया और प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली व संचार जैसी सेवाओं की बहाली कार्यों में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाना है, इसलिए विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और लोगों को हर संभव राहत सुनिश्चित करें।

उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि वे प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने में प्रशासन और जनता के बीच आपसी सहयोग ही सबसे बड़ी ताकत है। प्रशासन पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है और शीघ्र ही सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के एक्सियन के.के. शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय राज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed