बिलासपुर के लुहणू घाट से एनसीसी इकाई का ‘शतुद्री वंदन’ सेलिंग अभियान शुरू

उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी, 10 दिवसीय शिविर में 3 राज्यों के 70 कैडेट्स ले रहे हैं भाग

बिलासपुर:  एनसीसी निदेशालय चंडीगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा आयोजित 10 दिवसीय विशेष नौकायन शिविर ‘शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान’ का शुभारंभ मंगलवार को लुहणू घाट हेलीपैड से हुआ। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

इस शिविर में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से आए लगभग 70 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें 46 छात्र और 24 छात्राएं शामिल हैं। कैडेट्स अगले दस दिनों तक गोविंदसागर झील में नौकायन करते हुए बिलासपुर, जगातखाना, रायपुर और नकराना जैसे पड़ावों पर रात्रि विश्राम करेंगे।

अभियान के दौरान कैडेट्स नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैलियां और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। विद्यालयों और पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस प्रकार के अभियान युवा कैडेट्स में अनुशासन, साहस और चरित्र निर्माण को सुदृढ़ करते हैं। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बौद्धिक समृद्धि, टीम भावना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा मिलेगा। एनसीसी कैडेट्स हमारे देश की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं और ऐसे शिविर राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करते हैं।

कमांडर ऑफिसर सज्जन कुमार ने बताया कि इस नौकायन अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसे गुणों का विकास करना है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोविंदसागर बांध की सफाई भी की जाएगी, ताकि पर्यावरण संरक्षण और जल स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुंच सके।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और यातायात अनुशासन को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बिलासपुर डिग्री कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बन्दला तथा डीएवी स्कूल बरमाणा के एनसीसी कैडेट्स ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed