सोलन: विश्व ओज़ोन दिवस पर गीता आदर्श विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

सोलन: विश्व ओज़ोन दिवस पर आज  HIMCOSTE शिमला के EIACP विभाग द्वारा गीता आदर्श विद्यालय सोलन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सोलन शहर के आस पास के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 120बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में चित्रकला और quiz प्रतियोगिता करवाई गई। पेंटिंग में 6 से 8 के बच्चे और क्विज में दो श्रेणी 9,10 और 10+1,+2 के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  क्विज़ प्रतियोगिता के अंतिम राउंड हिमाचल उत्सव के मंच पर चलाए गए और पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल में अयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर HIMCOSTE शिमला से डॉक्टर प्रियंका scientific officer ने शिरकत करी स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर स्नेह विशेष रुप से उपस्थित रहीं।  दोनों ने अपने वक्तव्य में ओज़ोन की क्षति के कारण और जलवायु परिवर्तन के खतरों की बात कही।  इस मौके पर HIMCOSTE से अजय, ज़िला शिक्षा उप निदेशक सोलन से अमरीश शर्मा (आयोजक) क्विज़ मास्टर हरिंदर, विपिन, मेहर राकेश तजेंद्र और सैम ने अग्रिम भूमिका निभाई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed