हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

बिलासपुर में फटा बादल, मलबे में दबी गाड़ियां..

बिलासपुर: बिलासपुर जिले की उप तहसील नम्होल के गांव गुतराहन में शनिवार सुबह बादल फटने से दो वाहन मलबे में दब गए और पांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को निकाल लिया है। मलबा आने से नम्होल-डाबर सड़क बंद हो गई। वहीं ग्रामीण कश्मीर सिंह के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पानी का बहाव सड़क की ओर मुड़ गया, अन्यथा गुतराहन गांव में बड़ी तबाही हो सकती थी।

नैना देवी विस क्षेत्र के गुतराहण में बादल फटा, खेतों में पहुंचा मलबा, कोई जनहानि नहीं —डीसी

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मौजा गुतराहण में शनिवार तड़के लगभग तीन बजे बादल फटने की घटना हुई। बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और आसपास के खेतों में भर जाने से किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो गईं। प्रभावित किसानों में कश्मीर सिंह, रतीराम, रतन लाल, बालक राम, संतोष, जीतराम, जगदीश सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि मलबे की चपेट में चार वाहन भी आए, लेकिन सौभाग्य से वाहनों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। सभी गाड़ियों को वहां से निकाल दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया। नायब तहसीलदार और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाकर सड़क पर आया मलबा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है ताकि आवागमन शीघ्र बहाल हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों की फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद नियमों के अनुसार राहत एवं सहायता प्रदान की जाएगी।

इस दौरान बीडीसी सदस्य एवं उपाध्यक्ष महत राम तथा देसराज उपप्रधान भी मौके पर मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed