धर्मशाला: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला की बैठक, जो 08 अक्तूबर, 2025 को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, धर्मशाला में आयोजित की जानी प्रस्तावित थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बैठक की अगली तिथि के बारे में समय आने पर अलग से सूचना प्रदान की जाएगी।