पत्र बम्ब को लेकर अब कांग्रेस भी आई सामने….(वीडियो)

  • कांग्रेस ने की पत्र बम्ब की जांच उच्च न्यायलय के पीठासीन जज से करवाने की मांग

शिमला: प्रदेश की सियासत में पत्र बम्ब को लेकर जहां आजकल काफी घमासान चल रहा है, वही अब कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर सामने आ गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पत्र बम की जांच किसी एजेंसी की बजाय उच्च न्यायलय के पीठासीन न्यायधीश से करवाने की मांग की है। शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस दो दिनों में राज्यपाल के को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच सिटींग जज से करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पत्र में जो आरोप लगे है अगर वह सच है तो यह मामला प्रदेश की जनता से जुड़ा है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। सरकार को उस व्यक्ति को ढूंढने की बजाय आरोपों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जांच सिटींग जज से होनी चाहिए क्योंकि उनका भरोसा जांच एजेंसियों पर नहीं है,जांच की रिपोर्ट से सारी सच्चाई सामने आ जायेगी।

वहीं कुलदीप राठौर ने कहा कि इस समय देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ने आरबीआई से पैसा लिया हो और यह कीर्तिमान एनडीए की सरकार के नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्थिक मंदी को लेकर जन आंदोलन शुरू करने जा रही है। पहली अक्टूबर को शिमला में अर्थशास्त्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जहां आर्थिक मंदी पर चर्चा होगी और उसके बाद मार्च तो राजभवन होगा जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पदयात्रा होगी। वहीं उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि इन दो क्षेत्रों में कांग्रेस की ही जीत होगी। यहां पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है। जो अपनी रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे।

बाइट:कुलदीप राठौर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *