मण्डी: नगर निगम मंडी ने ठेकेदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेंडरिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निगम की ओर से जारी की गई नई व्यवस्था के तहत अब सभी ठेकेदारों को टेंडर दस्तावेज प्राप्त करने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
आयुक्त, नगर निगम मंडी रोहित राठौर ने बताया कि अब सभी टेंडर दस्तावेज निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। ठेकेदार अपने सुविधा अनुसार सीधे वेबसाइट https://www.municipalcorporationmandi.in से दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। इस पहल से जहाँ समय की बचत होगी, वहीं प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।
इसके अतिरिक्त, टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जमा की जाने वाली अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) और टेंडर फीस को भी डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने की सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस कदम से ठेकेदारों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी और अनावश्यक औपचारिकताओं से भी मुक्ति मिलेगी।
आयुक्त ने आगे कहा कि निगम लगातार अपनी कार्यप्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए नई तकनीकों को अपना रहा है। ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया से ठेकेदारों को बड़ी राहत मिलेगी तथा निगम की विकासात्मक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
नगर निगम मंडी का यह प्रयास ठेकेदारों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि पारदर्शी और त्वरित टेंडर प्रक्रिया से विकास कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जा सकेंगे।