कुल्लू: उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में लगाएं राहत शिविर में रह रहे लोगों से भेंट की और प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने बंजार उपमंडल के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि मानसून सीजन में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, ऐसे लोगों को राहत केंद्रों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जो परिवार किराये के भवनों में रह रहे हैं, उनके किराये की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को असुरक्षित भवनों में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों से भी अपील की कि वे स्वेच्छा से ऐसे भवनों को छोड़ दें।
उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी मशीनरी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। जिलेभर में मानसून से सड़कों, पुलों, विद्युत आपूर्ति और पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी बहाली का कार्य तेजी से की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जिन स्थानों से राशन की मांग आ रही है, वहां प्राथमिकता के आधार पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में पूर्ण रूप से कटे कुछ क्षेत्रों के लिये 125 क्विंटल से अधिक राशन किट एयर ड्राप किया गया है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से कटे क्षेत्र की महिलायें, जिनकी प्रसूति के लिये एक से डेढ़ महीना शेष है। ऐसी महिलाओं की सुविधा के लिए इन्हें सीएचसी तेगूबहड़ में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये हैं।