कुल्लू: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कुल्लू, राजेश भंडारी ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से, मनाली में दिनांक 08-सितंबर-2025 और आरटीओ कुल्लू के लिए 18-सितंबर 2025 को निर्धारित ड्राइविंग टेस्ट को पुनर्निर्धारित किया गया है।
अब आरएलए मनाली के लिए 26 सितंबर और आरटीओ कुल्लू के लिए 25 सितंबर के लिए रखा गया है।