जोगिंदर नगर: कुंडूनी गांव में भूस्खलन, 22 परिवार प्रभावित, 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

प्रशासन ने सुरक्षित निकाले सभी परिवार, राहत शिविर स्थापित

जोगिंदर नगर: जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कुंडूनी गांव में हुए भूस्खलन से लगभग 22 परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें से 10 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि एक गाय भूस्खलन की चपेट में आकर दब गई है।

एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह ही मौके पर पहुंचकर प्रभावित घरों को खाली करवा दिया। चूँकि भूस्खलन का सिलसिला अभी भी जारी है, एहतियातन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा अस्थायी राहत शिविर की व्यवस्था की गई है। इन्हें बस्सी स्थित सोनी एन्क्लेव होटल में ठहराने के साथ भोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों के पशुओं के लिए भी ठहरने और देखभाल की अलग से व्यवस्था की गई है।

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। बचाव एवं राहत कार्य अभी भी जारी है तथा प्रभावित परिवारों को समय से उचित फौरी राहत भी प्रदान की जाएगी।

कुंडूनी गांव भूस्खलन प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने दी फौरी राहत

जोगिंदर नगर: जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत कुंडूनी गांव में हुए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा त्वरित राहत प्रदान की जा रही है। प्रशासन ने भूस्खलन में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों के परिवारजनों को कुल 93 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

इसके अतिरिक्त, ऐसे आठ परिवार जो वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से राशन किट उपलब्ध करवाई गई है ताकि उन्हें दैनिक आवश्यकताओं में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

वहीं, प्रशासन ने राहत कार्यों के तहत कुल 77 प्रभावित व्यक्तियों को राहत शिविर में शिफ्ट करने की व्यवस्था की है। राहत शिविर में ठहरने वाले सभी लोगों के लिए भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका भी शीघ्र ही सर्वेक्षण किया जाएगा और नियमानुसार उन्हें भी राहत राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

एसडीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रभावित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और प्रत्येक स्तर पर उन्हें आवश्यक मदद पहुंचाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed