ताज़ा समाचार

मण्डी: करसोग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त 41 पदों हेतू 11 और 12 सितम्बर को साक्षात्कार

करसोग: बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि बाल विकास परियोजना करसोग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के 41 रिक्त पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों के साक्षात्कार अब 11 और 12 सितम्बर, 2025 को एसडीएम कार्यालय करसोग में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व, साक्षात्कार की तिथि 05 और 06 सितम्बर, 2025 निर्धारित की गई, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश और आपदा के दृष्टिगत साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब साक्षात्कार 11 और 12 सितंबर, 2025 को आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के समय व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed