बिलासपुर: कीरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क पर गरामोड़ा और कैंची मोड़ के बीच एक स्कूटी और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी सवार दोनों लोग ट्रक की नीचे आए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे काफी देर के लिए सड़क मार्ग बाधित रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान रफ़ी मोहम्मद पुत्र सादिक मोहम्मद निवासी भटेड श्रीनयना देवी जिला बिलासपुर और सुनील कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक ट्रक फोरलेन सड़क पर अपनी दिशा से कीरतपुर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से उसी लेन से एक स्कूटी आई और तीखे मोड़ पर दोनों में जोरदार टक्टर हो गई। गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।