हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

बिलासपुर: कार चालक 3.8 किलो चरस सहित गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर के थाना घुमारवीं पुलिस ने सोमवार सुबह एक कार से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें हेड कांस्टेबल आशु वर्मा के नेतृत्व में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रोहिन में सुबह करीब 6 बजे नाकाबंदी के दौरान कुल्लू की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने चालक के कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद की है। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed