राज्यपाल 2 -3 अगस्त को करेंगे मण्डी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

हिमाचल: प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 2 और 3 अगस्त को मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हालचाल जानेंगे तथा राहत सामग्री वितरित करेंगे।

राज्यपाल 2 अगस्त (शनिवार) की सायं मंडी सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उसी दिन वे जेल रोड और तुंगल कॉलोनी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

3 अगस्त को प्रातः वे मंडी से बगस्याड के लिए प्रस्थान करेंगे जहां प्रभावित परिवारों से भेंट करेंगे। दोपहर को लोक निर्माण विश्राम गृह, थुनाग में बाढ़ पीड़ितों के साथ संवाद कर उन्हें राहत सामग्री प्रदान करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल थुनाग से पंचायत घर, पखरेर जाएंगे और झुंडी तथा पखरेर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

दोपहर बाद वे जंजैहली पहुंचेंगे, जहां पुनः प्रभावित लोगों से भेंट कर राहत सामग्री वितरित करेंगे। शाम को राज्यपाल जंजैहली से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed