आईटीआई जोगिंदर नगर में ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी ने किया 14 प्रशिक्षु छात्राओं का चयन
आईटीआई जोगिंदर नगर में ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी ने किया 14 प्रशिक्षु छात्राओं का चयन
जोगिंदर नगर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज प्रशिक्षुओं के लिए ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस साक्षात्कार में कुल 14 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ। आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में कोपा, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, एसओटी की छात्राओं ने भाग लिया। साक्षात्कार के उपरांत कुल 14 अभ्यर्थी प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। चयनित सभी अभ्यर्थी अपनी ज्वाइनिंग ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी (वर्धमान) में निर्धारित तिथि को सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी प्रतिमाह 12,750 रूपये वेतन व अन्य भत्तों के अलावा सेफ्टी शूज, यूनिफार्म, कैंटीन, हॉस्टल की सुविधा के साथ ईएसआई, पीएफ तथा मेडिकल बीमा की सुविधा प्रदान करेगी। इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड अनुज त्रिवेदी, प्लेसमेंट अधिकारी लव कुमार भी उपस्थित रहे।