शिमला: क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आर.वी.टी.आई) श्यामलाघाट में आर्किटेचरल ड्राफ़्ट्समैनशिप, फ़ूड एवं बेवरेजिज सर्विसेज एसिस्टेंट, फ़ूड प्रोडक्शन (जनरल), डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर और फैशन डाईज़िंग एवं टेक्नोलॉजी के एक वर्षीय व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक महिला अभ्यार्थी दिनाँक 5 अगस्त 2016 तक इन विषयों में एक वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकती है।
इन पाठयक्रमों के लिए दसवीं तक की शैक्षिक अनिवार्यता है और साथ ही अभ्यार्थी की आयु 15 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपए और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए यह 50 रूपए है। पाठयक्रमों में अनुसूचित जाति/जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,भूतपूर्व सैनिक के आश्रित और दिव्यांगों के लिए नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान है।
अधिक जानकारी के लिए प्रधानाचार्य/ कार्यालय प्रमुख क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला स्थित शामलाघाट सीमेटबिल्डिंग , डाईट कैम्पस के साथ, शामलाघाट शिमला 171011,फोन नं. 0177-2775999 से सम्पर्क कर सकते हैं ।