हि.प्र. प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने निपटाए 28873 मामले

सेब पेड़ कटान मामले में सुप्रीम कोर्ट में जाएगी प्रदेश सरकार

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने फलों से लदे सेब के पेड़ों को काटने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया है। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि फलों से लदे पेड़ों के कटान से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है। इस तर्क के साथ सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। उन्होंने कहा कि बरसात में फलदार पेड़ों के कटान से होने वाले भूमि कटाव के चलते आपदा के खतरे को भी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा। महाधिवक्ता और वन विभाग को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed