मण्डी: मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य का भी निरंतर निरीक्षण कर उन्हें जरूरी सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जंजैहली क्षेत्र के दूरस्थ कुडवार गांव में पहुंचकर वृदधजनों को आवश्यक दवाइयां एवं अन्य सेवाएं प्रदान कीं।
विषम परिस्थितियों के बावजूद डॉ. किरण, डॉ. शायना और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीता ने गत दिवस दूरस्थ गांव कुडवार में 72 वर्षीय अत्तू देवी को चिकित्सीय सहायता प्रदान की। अत्तू देवी मधुमेह, पैराप्लेजिया और टांग में समस्या के कारण बिस्तर पर थीं। इस दल द्वारा उन्हें कैथेटर लगाया गया। उन्हें उपचार व आवश्यक दवाएं देने के उपरांत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के इस दल ने एक अन्य महिला 90 वर्षीय चंद्रा देवी को तीव्र पित्ती (एक्यूट अर्टीकेरिया) के लिए इंजेक्शन भी दिए। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में घर-गांव तक स्वास्थ्य कर्मी पहुंच रहे हैं। प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं व अन्य उपचार की सुविधा सुनिश्चत करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।