श्रमिकों की कमी के कारण सेब तुड़ान में नहीं आ रही तेजी, जबकि रॉयल सेब की खरीद के लिए बड़ी कंपनियां दिखा रही रूचि

शिमला: वन भूमि पर कब्जा कर बनाए अवैध सेब बागीचे हटाने होंगे

हिमाचल: प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में वन विभाग को वन भूमि पर क़ब्ज़ाधारियों द्वारा बनाए सेब के बाग हटाने होंगे जिसके लिए गाँव चैथला तहसील कोटखाई ज़िला शिमला में शस्त्र लेकर चलने पर 18 जुलाई 2025 तक प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश ज़िला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज जारी किए हैं।
यह आदेश पुलिस, पैरामिलिट्री व सिक्योरिटी फोर्सेज, सरकारी व गैर सरकारी तथा अधिकृत सुरक्षा कर्मियों पर लागू नहीं होंगे।
आदेशानुसार गाँव चैथला के सभी लाइसेंसधारी शस्त्र धारको को अपने शस्त्र 12 जुलाई 2025 तक पुलिस थाना कोटखाई में जमा करवाने होंगे जोकि वहाँ 18 जुलाई जमा रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed