मण्डी: जंजैहली क्षेत्र के लिए राहत की उड़ानें…

मण्डी: प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सराज क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में युद्ध स्तर पर राहत सामग्री पहुंचाने में जुटा है। इसमें भारतीय वायु सेना का बहुमूल्य सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है। आज सोमवार को जंजैहली क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से 249 तिरपाल, 170 कम्बल, पाऊडर दूध के पैकेट्स, बिस्किट, ‘रेडी टू ईट’ खाद्य सामग्री, मसाले इत्यादि की लगभग 130 पेटियां भेजी गई हैं। वायु सेना एवं सभी सहयोगियों का आभार….

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

हर प्रभावित तक राहत… हमारा संकल्प…

भीषण आपदा के कारण बुरी तरह प्रभावित जंजैहली क्षेत्र में हर प्रभावित तक राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज सोमवार को धारजोल ग्राम पंचायत के आपदा प्रभावित कुथाह व पांडव शिला गांवों में पहुंचकर लोगों को ढाढस बंधाया और राहत एवं पुनर्वास अभियान की समीक्षा की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed