बिलासपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त 9 पदों को भरा जाना है, जिनमें आंगनबाडी कार्यकर्ता के 3 तथा सहायिकाओं के 6 पद शामिल है।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद ग्राम पंचायत भाखडा के आंगनबाड़ी केन्द्र भाखड़ा-2, ग्राम पंचायत ग्वालथाई के आंगनबाड़ी केंद्र समतेहण-1 तथा ग्राम पंचायत नकराना के आंगनबाड़ी केंद्र नकराना में भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी सहायिकाओं के एक-एक पद को ग्राम पंचायत खरकडी के आंगनबाडी केन्द्र कनफारा, ग्राम पंचायत मंडयाली के आंगनबाडी केन्द्र निमावाली, टाली के आंगनबाडी केन्द्र भटेर, टरवाड के आंगनबाडी केन्द्र टरवाड़, ग्राम पंचायत दबट के आंगनबाडी केन्द्र दबट-1 तथा आंगबाडी केन्द्र दबट-3 में भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के इन पदों के लिए प्रार्थी सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्र द्वारा लाभान्वित सर्वेक्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक ना हो एवं इस सम्बन्ध में आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी 11 दिसंबर, 2025 सायं 5 बजे तक अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 15 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में लिया जाएगा।