बिलासपुर जिले के 21 रूटों पर स्टैज कैरिज बस (टैम्पो ट्रैवलर) संचालन हेतु 30 जून तक करें ऑनलाईन आवेदन
बिलासपुर जिले के 21 रूटों पर स्टैज कैरिज बस (टैम्पो ट्रैवलर) संचालन हेतु 30 जून तक करें ऑनलाईन आवेदन
बिलासपुर: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 4 जून 2025 को प्रदेश के 350 चयनित मार्गों पर स्टैज कैरिज बस रूट (टैम्पो ट्रैवलर) के संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन प्रक्रिया दिनांक 09 जून 2025 से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक चलेगी।
इन चयनित 350 रूटों में से 21 रूट बिलासपुर जिले से संबंधित हैं। ये सभी रूट “रूट फार्मूलेशन कमेटी” की अनुशंसा पर प्रकाशित किए गए हैं और इनमें से कोई भी रूट हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सरेंडर नहीं किया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन रूटों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है तथा यह तिथि परिवहन विभाग द्वारा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
इसलिए इच्छुक आवेदकों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते विभागीय पोर्टल https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin के माध्यम से निर्धारित रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।