ऊना :दशहरा पर्व को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत आज(बुधवार) को तहसीलदार ऊना विपन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विपन कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(बाल) ऊना के मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गाड़ियों को सड़क के किनारे न खड़ा होने दें। इसके अतिरिक्त आईपीएच अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था देखने को कहा। बैठक में उन्होंने अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने सभी उपकरणों को चुस्त-दुरूस्त रखें और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें।
तहसीलदार ने बताया कि स्कूल के मैदान तक आने वाली सड़क पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करें ताकि लोगों को आने-जाने सुविधा रहे। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदरों को स्वच्छता के मद्देनज़र दुकान के बाहर डस्टबिन स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में रामलीला कमेटी ऊना के प्रधान अभिनाष कपिला, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत, विभिन्न विभागों के अधिकारी और रामलीला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।