ताज़ा समाचार

रामपुर में यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं जनहित के मध्य नजर अधिसूचना के तहत निर्देश जारी

3 दिन में 60,000 पर्यटक वाहन पहुंचे शिमला

शिमला: 20 जून से 23 जून तक बढ़े हुए सप्ताहांत के दौरान शिमला में भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए, हिमाचल प्रदेश पुलिस, जिला शिमला ने 60,000 से अधिक पर्यटक वाहनों के साथ-साथ शिमला शहर के नियमित स्थानीय यातायात को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया।

यातायात की सुचारू आवाजाही और जाम की स्थिति को न्यूनतम रखने के लिए, 189 समर्पित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ 85 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को शहर के प्रमुख स्थलों पर 24 घंटे तैनात किया गया।

असाधारण रूप से भारी ट्रैफिक के बावजूद, 11 वाहनों के खराब होने और छोटे-मोटे हादसों को 25 ट्रैफिक मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तत्परता से संभाला गया, जिन्हें प्रमुख स्थानों पर तैनात टोइंग क्रेनों की सहायता प्राप्त थी। इससे ट्रैफिक को जल्दी हटाने और यातायात की निर्बाध गति सुनिश्चित करने में मदद मिली। साथ ही, शिमला पुलिस ने JOA (IT) परीक्षा का 13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन भी प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया, जिसमें 4,305 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इसके लिए 140 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे, सुरक्षा मानकों का पालन हो और सभी केंद्रों पर निगरानी प्रभावी ढंग से हो सके।

भारी पर्यटक संख्या के बावजूद, अधिकांश उम्मीदवार अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुँच गए। हालांकि, लगभग 30 उम्मीदवार देरी से पहुँचे और प्रातः 10:30 बजे के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र प्राधिकरण द्वारा मानक प्रक्रिया के अनुसार प्रवेश नहीं दिया गया।

यह उल्लेखनीय है कि शिमला शहर में किए गए ट्रैफिक प्रबंधों के कारण अधिकांश परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्रों तक पहुँच सके। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो स्थिति नकारात्मक रूप में दर्शाई गई है, वे वास्तविकता से मेल नहीं खाती हैं।
शिमला पुलिस सभी सम्मानित मीडिया साथियों से अनुरोध करती है कि कृपया किसी भी समाचार के प्रकाशन से पूर्व तथ्यों की पुष्टि संबंधित अधिकारियों से अवश्य करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed