शिमला: जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित
शिमला: जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित
शिमला: जवाहर नवोदय विद्यालय जिला शिमला में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छ: के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित है | जो अभियार्थी इस वर्ष कक्षा 5 मे अध्ययन कर रहा है , जन्म तिथि 01.05.2013 – 31-07-2015 के मध्य है , जिला का स्थायी निवासी व कक्षा 5 भी जिला शिमला से कर रहा हो वो आवेदन के लिए वैध है | प्राचार्य श्री रोशन लाल जी ने बताया है कि यह आवेदन https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ द्वारा किया जा सकता है व विद्यालय में आवदेन के लिए सहायता केंद्र की स्थापना की गई है व सहायता के लिए 9817090909, 9459301554, 8283802081, 7082798045 पर संपर्क किया जा सकता है | आवेदन दिनांक 29.07.2025 तक कर सकते हें |