सरकाघाट: उपमण्डल सरकाघाट की ग्रांम पंचायत नवाही में माता नवाही देवी मेला पारंम्परिक शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया। 14 जून से 17 जून तक आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा की उपस्थिति में माता नवाही मन्दिर में पूजा अर्जना के पश्चात हुआ। इस मौके महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।
मेला समिति की अध्यक्षा एसडीएम स्वाति डोगरा ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं प्रधान ग्राँम पंचायत नवाही सुनीता देवी ने महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर में सुनील शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि माता नवाही मेला केवल एक पर्व भर नहीं है, यह हमारी महान संस्कृति का जीवंत दस्तावेज है। यह सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जिसमें हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति देखने को मिलती है तथा मेले संस्कृति को संजोए रखने का माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए सरकार अनेक कल्याणकारी योजनांए चला रही है। उन्होंने मेले की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष मेले को शानदार तरीके से आयोजित करनेे का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी को मेले की शुभकानाएं दी।
इस से पूर्व सुनील शर्मा ने ग्रांम पंचायत नवाही पगड़ी रस्म में भाग लिया। इसके पश्चात वह माता नवाही देवी मन्दिर गए तथा पूजा अर्चना कर शीश नवाया।
इस अवसर पर मुख्यतिथि व पवन ठाकुर ने 32वीं चिल्ड्रन सांईस काँग्रेस में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों स्नेहा पटियाल और अमन को स्मृति चिन्ह व नकद पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने दसवीं कक्षा में प्रदेश में चौथे स्थान व जिला में अव्वल रहने पर अन्वी सिंह, जमा दो कला में नौवें स्थान पर रही अर्पना कुमारी व जमा दो विज्ञान में दसवें स्थान पर रहे अक्षद चन्देल को भी स्मृति चिन्ह व नकद पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमा दो कला में प्रथम रही शानू चन्देल, जमा दो विज्ञान में प्रथम रही दिक्षा शर्मा, जमा दो कॉमर्स में प्रथम रही कविता देवी, वहीं जमा एक में कला, विज्ञान व कॉमर्स में प्रथम रहे प्रिशा, एकता सैनी, कोमल को जबकि दसवीं में प्रथम रही कशिश को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही से छठी में प्रथम समृद्धि शाव्या, सातवीं में प्रथम अक्षित भारद्वाज, आठवीं में प्रथम अंशिका व नौंवी में प्रथम रही रिद्धिमा को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, नायब तहसीलदार सरकाघाट सतीश कुमार सुमन, प्रधान ग्राम पंचायत नवाही सुनीता देवी, उप प्रधान ग्राम पंचायत नवाही सतीश कुमार, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सुनील कुमार शर्मा, महासचिव कांग्रेस कमेटी सरकाघाट विद्या सागर शर्मा, उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरकाघाट मोहन सिंह आजाद, उप प्रधान ग्राम पंचायत बाग प्रताप सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।