पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला में सोने के गहनों को पीतल में बदलकर ठगने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

शिमला: शिमला में सोने के आभूषणों को पीतल के आभूषणों में बदलकर ज्वैलर्स से ठगने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें 4 महिलाएं एवं 2 पुरूष है। यह सभी आरोपी राजस्थान एवं हरियाणा की रहने है। इनके खिलाफ कुमारसैन थाने के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारसैन में परास राम शाह परास राम शाह पुत्र शिव बचन शाह, निवासी गांव एवं डाकघर नारकंडा, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला उम्र 45 वर्ष ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को उसकी दुकान में दोपहर 2 बजे 4 अज्ञात महिलाएं आई। महिलाओं ने सोने की अंगूठियों को दिखाने का अनुरोध किया। जब वह उन्हें नथ दिखा रहा था तब महिलाओं ने चुपके से 9 सोने के स्टड्स को पीतल के स्टड्स से बदल दिया।और कोई खरीदारी किए बिना बहाना बनाकर दुकान से चली गईं। बाद में पता चला कि इसी समूह ने पास की एक और ज्वेलरी शॉप में भी 10 सोने के स्टडस चोरी किए है।

यह दुकान मां हाटेश्वरी ज्वेलर्स बिहारी साहू पुत्र राम चंदू साहू, निवासी वार्ड नंबर 7, गांव एवं पोस्ट ऑफिस कुसुम्पटी, तहसील कमतोल, जिला दरभंगा, बिहार की है। इसके बाद आरोपी ने पुलिस में शिकायत दी।

आरोपियों की पहचान

  1. बटेरी, पत्नी करतार सिंह, निवासी मकान नं. 457, वार्ड नं. 12, गांव, डाकघर एवं तहसील रतिया, जिला फतेहाबाद, हरियाणा, आयु 70 वर्ष

  2. सोनी, पुत्री करतार सिंह, निवासी मकान नं. 457, वार्ड नं. 12, गांव, डाकघर एवं तहसील रतिया, जिला फतेहाबाद, हरियाणा, आयु 70 वर्ष

  3. राजबाई, पत्नी लक्ष्मी चंद, निवासी मकान नं. 450, वार्ड नं. 12, अरोड़ा कॉलोनी, हरिजन धर्मशाला, तहसील रतिया, जिला फतेहाबाद, हरियाणा, आयु 38 वर्ष

  4. किरण, पत्नी अनिरुद्ध, निवासी वार्ड नं. 561, एनपी, 6 एलएनपी, गंगानगर, उद्योग बिहार, राजस्थान, आयु 52 वर्ष

  5. लक्ष्मी चंद, पुत्र रत्तन लाल, निवासी मकान नं. 450, वार्ड नं. 12, अरोड़ा कॉलोनी, हरिजन धर्मशाला, तहसील रतिया, जिला फतेहाबाद, हरियाणा,

    6.राजेन्द्र कुमार, पुत्र श्री करतार सिंह, निवासी वार्ड नं. 18, गांव एवं तहसील रावतसर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान, आयु 47 वर्ष मामले की जांच वर्तमान में प्रगति पर है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed