गर्मी से राहत चाहिए तो करें ये उपाय

हिमाचल: गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, 13 जून से मौसम में बदलाव होने के आसार

हिमाचल: प्रदेश में तेज गर्मी का प्रकोप जारी है। सूरज आग उगल रहा है और तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 10 जून को ऊना और शिमला में इस साल का सबसे गर्म दिन रहा। तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोग बेहद परेशान हैं।

प्रदेश के कई क्षेत्रों में 13 जून से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 13, 14 और 15 जून को राज्य के कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कई क्षेत्रों में 16 जून तक बारिश की  संभावना जताई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed