हिमाचल: एंबुलेंस रोकी तो; 64 हजार 500 रुपये का कटा चालान
हिमाचल: एंबुलेंस रोकी तो; 64 हजार 500 रुपये का कटा चालान
लाहौल :जिला लाहौल स्पीति के काजा के हुर्लिंग में पर्यटक और एक अन्य वाहन चालक में हुई मारपीट के चलते एक एंबुलेंस फंसी रही। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर वाहन का 44 हजार रुपये और टेंपो ट्रेवलर वाहन चालक का 20 हजार 500 रुपये का चालान किया है। उपमंडल काजा के हुर्लिंग में पर्यटक और एक अन्य वाहन चालक में हुई मारपीट के चलते रेफर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस बीच सड़क पर फंस रही। घटना वीरवार शाम की है जब काजा से एक मरीज को गंभीर हालत में रेफर किया गया था। इस दौरान जब एंबुलेंस हुर्लिंग के पास पहुंची तो यहां दो वाहन में सवार पर्यटक और वाहन चालक में वाहनों को पास देने को लेकर मारपीट हो रही थी। इस कारण करीब आधा घंटा से अधिक समय तक एंबुलेंस फंसी रही।
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने टेंपो ट्रेवलर और फॉर्च्यूनर गाड़ी दोनों का चालान किया। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति इल्मा अफरोज ने बताया कि टेंपो ट्रेवलर और फॉर्च्यूनर वाहन चालकों का 64 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है। जिसमें फॉर्च्यूनर वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185, 194 ई 100(2), 182 (4), 190 (2) व 177 के तहत कार्रवाई करते हुए 44 हजार रुपये और टेंपो ट्रेवलर वाहन चालक के खिलाफ 196, 111, 182 ए (4) व 177 के तहत कार्रवाई करते हुए 20 हजार 500 रुपये का चालान किया है।