हिमाचल: CM सुक्खू बोले-अस्पतालों में पर्ची पर शुल्क अनिवार्य नहीं; अस्पताल प्रबंधन का निर्णय
हिमाचल: CM सुक्खू बोले-अस्पतालों में पर्ची पर शुल्क अनिवार्य नहीं; अस्पताल प्रबंधन का निर्णय
हिमाचल: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीटरहॉफ, शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। इसका आयोजन पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से अस्पतालों में ओपीडी पर्ची के लिए 10 रुपये का शुल्क लेने की कोई सिफारिश नहीं की गई है। कहा कि अगर कोई अस्पताल प्रबंधन चाहता है कि उसे सफाई व्यवस्था के लिए 10 रुपये लेने हैं तो अपने स्तर पर फैसला ले सकता है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह फैसला राज्य सरकार का नहीं है, बल्कि अस्पतालों की रोगी कल्याण समितियों का है। उन्होंने कहा हमने किसी अस्पताल पर यह शुल्क थोपने का निर्णय नहीं लिया है। यह पूरी तरह से रोगी कल्याण समिति पर निर्भर करता है कि उन्हें अस्पताल की स्वच्छता, उपकरणों के रखरखाव और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए इस तरह का शुल्क लेना है या नहीं।