हिमाचल: प्रदेश में 3 जून तक मौसम खराब रहने के आसार…
हिमाचल: प्रदेश में 3 जून तक मौसम खराब रहने के आसार…
हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 30 मई से 3 जून तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान प्रदेश के कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 30 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
31 मई से 3 जून के दौरान राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 31 मई व 1 जून के लिए चंबा, कागड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले में भारी बारिश व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।