शिमला : वीरों के सम्मान में कांग्रेस 30 मई को करेगी “जय हिंद” रैली
शिमला : वीरों के सम्मान में कांग्रेस 30 मई को करेगी “जय हिंद” रैली
शिमला: मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे देश के वीर सैनिकों के सम्मान में 30 मई को शिमला में प्रातः 11 बजे जय हिंद सभा का एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि फ़िरक़ापरस्त पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में दो दर्जन पर्यटकों की जिस प्रकार नृशन्स हत्या की, उस वीभत्सकारी घटना की दुनियां के तमाम देशों ने कड़े शब्दों में निंदा की। पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए हमारे देश के वीर सैनिकों द्वारा पाक पर की गई कार्रवाई के दौरान जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, उसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है और उन वीर सैनिकों हौसले और जज्बे के सम्मान में जय हिन्द भारत सभा का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखा गया है।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अजय माकन, पार्टी की महासचिव एवं हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री, पार्टी की फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी, विधायकगण एवं अन्य पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा की पहलगाम हमले के बाद भले ही देश में भय और तनाव का माहौल था लेकिन हर देशवासी के मन में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ज्यादा गुस्सा भी था और हर व्यक्ति लालायित था कि केंद्र सरकार कब कड़ा रुख अपना कर सेना को जवाबी कार्रवाई करने का आदेश देती है। सरकार ने ऐसा किया भी और हमारे सैनिकों ने पाक को उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया। कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल पूरी तरह से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़े थे लेकिन अचानक सीस फायर की घोषणा से सैनिकों के हौसले पस्त हो गए।
उन्होंने कहा कि यह बात तो और भी दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान कर देने वाली थी कि सीस फायर की घोषणा भी अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा की गई और जिस भाषा का प्रयोग किया गया वह बहुत ही शर्मनाक और दुखदाई था। उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि ट्रम्प को आंतकवाद के मुद्दे पर भारत से कोई सहानुभूति नहीं है बल्कि वह तो एक व्यापारिक देश है जो पाकिस्तान को पालता भी है और उससे व्यापार भी करता है।
चौहान ने कहा यह देश की एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा का मामला है और इस पर कोई राजनीति अथवा राजनीतिक लाभ लेने का श्रेय नहीं होना चाहिए क्योंकि देश सर्वोपरि है और उसकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं होना चाहिए। पहले भी पाकिस्तान के साथ दो बार युद्ध लड़े गए और उस समय देश में कांग्रेस पार्टी की सरकारें सत्तासीन थीं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी इस बात का अनावश्यक श्रेय नहीं लिया लेकिन भाजपा जिस प्रकार इस मुद्दे को भुनाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करती है वह देश हित में कतई उचित नहीं है।
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी के गठन को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु तीन chamanpsharma@gmail.com दिन के दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं जहाँ वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक के अतिरिक्त छठे वित्त आयोग की बैठक में भी भाग लेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हम तुर्की से आयात होने वाले सेब का पूरी तरह से विरोध करते हैं। प्रदेश में भी इसके खिलाफ आवाज उठी है और हमारे बागवानों ने तुर्की से आयात होने वाले सेब का पूरा विरोध किया है और वे इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिले हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि वह इस मसले पर केंद्र सरकार से अवश्य बात करेंगे।
मीडिया सलाहकार ने कहा की यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ तो हम तुर्की से सेब खरीदते हैं जबकि दूसरी ओर यही देश आतंक परस्त पाकिस्तान का समर्थन करता है इसलिए ऐसे दोहरे चरित्र वाले देश से हमें किसी प्रकार का व्यापार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर के देशों से आने वाले सेब पर आपात ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। इस मामले में हमारी सरकार ने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिखा है और मुख्यमंत्री दिल्ली में अपनी बैठक के दौरान केंद्र सरकार से बात भी करेंगे कि अमरीका, ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों से आयात होने वाले सेब पर 100 प्रतिशत आयात ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।