शिमला: एसजेवीएनएल के सौजन्य से अनाडेल स्कूल में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा; भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

शिमला: शिमला के रा.व. मा. पाठशाला अनाडेल में एसजेवीएनएल के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान भौतिक परिवेश में स्वच्छता का महत्व के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में ऐंजल ठाकुर ने प्रथम, रिया चौहान ने द्वितीय और रचित डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये प्रदान किए गये।
इस अवसर पर अपना विद्यालय- हि0प्र0 स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत विद्यालय की संरक्षिका ममता पॉल, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, शिमला के अतिरिक्त एसजेवीएनएल के उप-प्रबंधक नरेन्द्र निऑबे, कनिष्ठ अधिकारी सुश्री सपना कुमारी और ज़िला समन्वयक (पोषण अभियान) नीरज भारद्वाज उपस्थित रहे।
स्कूल के प्रधानाचार्य अमीं चन्द किमटा ने सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
इसके अतिरिक्त सत्र 2024-25 की विद्यालय पुस्तिका नवांकुर द्वितीय संस्करण का विमोचन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शारीरिक व मानसिक स्वच्छता पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं और समाज में फैली बुराईयों जैसे यौन शोषण, मानसिक उत्पीड़न, पोरनोग्राफी व साईबर क्राईम का शिकार बन सकते हैं, जिसके लिए उनका जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु चलाये गए टोल फ्री नंबर 1098 के महत्व के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed