हिमाचल: चुनाव खत्म होते ही अमूल दूध, मदर डेयरी और व्यास धेनु ने दूध की कीमतों में की वृद्धि
हिमाचल: चुनाव खत्म होते ही अमूल दूध, मदर डेयरी और व्यास धेनु ने दूध की कीमतों में की वृद्धि
शिमला: राजधानी शिमला में अमूल दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। विक्रेता अमूल और मदर डेयरी ने एक बार फिर से अपने दूध कीमतों में इजाफा कर दिया है, और इस बार दो रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाई गई है, पहले अमूल दूध का आधा लीटर पैकेट 31 रुपये में मिलता था, अब 32 रुपये में मिलेगा।
शिमला शहर में वेरका दूध के सप्लायर गिरीश शर्मा ने बताया कि यह रेट लागू हो गए हैं। हालांकि अभी वेरका दूध के रेट नहीं बढ़े हैं।
कामधेनु हितकारी मंच ने अपने व्यास धेनु दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी। इससे पहले संस्था से फरवरी 2023 में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
वहीं लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद महंगाई में बढोत्तरी होनी ही है आम आदमी को चुनाव के बाद कौन पूछता है।