सोलन: बैंक से 24 लाख रुपए से भरा बैग चोरी..

मण्डी: प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल: प्रदेश के मण्डी में शहर के सैण मोहल्ले में स्थित प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में बीती देर रात चोरों ने दानपात्र को तोड़कर चोरी की। वहीं चोरी की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बीती रात को दो चोर मंदिर परिसर पहुंचे और सिद्ध गणपति मंदिर के बाहर रखे दानपात्र को लोहे की रॉड से तोड़कर दानपात्र को खोला और उसमें चढ़ावे के तौर पर चढ़ाई गई राशि को चुराकर भाग गये। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिद्ध गणपति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। मंदिर में पिछले कुछ समय से कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है इसलिए दानपात्र में 5-7 हजार से अधिक की राशि नहीं थी। वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed