कांगड़ा : कांगड़ा जिले के उद्योग विभाग संसारपुर टैरेस में एकल खिड़की निकासी एजेंसी के आर्थिक अन्वेषक को राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(विजिलेंस) ने 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस ने पुलिस स्टेशन धर्मशाला में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। जानकारी के अनुसार आरोपी तिलक राज निवासी नगरोटा बगवां वर्तमान में उद्योग विभाग संसारपुर टैरेस में एकल खिड़की निकासी एजेंसी में आर्थिक अन्वेषक के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने एक औद्योगिक भूखंड के लीज होल्ड अधिकार हस्तांतरण के संबंध में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत की मांग की थी।











