मण्डी: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं सात केंद्रों में आयोजित

मण्डी: अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय मण्डी में दिनांक 13.04.2025 (रविवार) को संघ लोक सेवा आयोग की NDA & NA (I) और CDS (I) परीक्षा सात परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि CDS (I) की परीक्षा दो केन्द्रों क्रमशः (1) वल्लभ कॉलेज, मंडी उप केंद्र- 001 (2) वल्लभ कॉलेज, मंडी उप केंद्र- 002 और NDA & NA (I) की परीक्षा (1) रा० व० मा० पा० (गर्ल्स), मंडी उप केंद्र-003, रा० आई०टी०आई०, मंडी उप केंद्र- 004, रा० व० मा० पा० (बॉयज) मंडी, मंडी उप केंद्र- 005, रा० व० मा० पा० (बॉयज), भंगरोटू, उप केंद्र- 006 और PM SHRI रा० व० मा० पा०, कनैड, उप केंद्र- 007 में आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि CDS (I) की परीक्षा तीन सत्रों में हुई। पहला सत्र सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक हुआ जिसमें कुल 556 अभ्यर्थी बुलाये गए थे जिनमें से 348 ने परीक्षा दी और 208 अनुपस्थित रहे। दूसरा सत्र 12:30 बजे से 02:30 बजे तक हुआ जिसमें कुल 556 अभ्यर्थी बुलाये गए थे जिनमें से 350 ने परीक्षा दी और 206 अनुपस्थित रहे। तीसरा सत्र शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक हुआ जिसमें कुल 254 अभ्यर्थी बुलाये गए थे जिनमें से 154 ने परीक्षा दी और 100 अनुपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त NDA & NA (I) की परीक्षा दो सत्रों में हुई। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक हुआ जिसमें कुल 1093 अभ्यर्थी बुलाये गए थे जिनमें से 840 ने परीक्षा दी और 253 अनुपस्थित रहे। दूसरा सत्र 02:00 बजे से 04:30 बजे तक हुआ जिसमें कुल 1093 अभ्यर्थी बुलाये गए थे जिनमें से 829 ने परीक्षा दी और 264 अनुपस्थित रहे ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed