हिमाचल: भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड, साढ़े तीन साल की बच्ची की झुलस कर मौत

सोलन / बरोटीवाला : बद्दी के भटोलीकलां में आग से डेढ़ दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर अपने बड़े भाई के साथ खेल रही थी, जैसे ही आग का शोर मचा तो वह झुग्गी में भाग गई। जब तक परिजन पहुंचे। वह झुलस गई थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आकर पानी डाल कर आग बुझाई और एक दर्जन झुग्गियों और साथ लगती कंपनी को बचाया गया। आग से दो बाइक, तीन साइकिलें, एक रेहड़ी-फड़ी, पांच कूलर और तीन एलईडी भी जल गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। प्रमोद, पूर्ण सिंह, हेतराम, दीपक, ललितेश, सर्वेश, यशपाल, रतिराम, गिरवर, ओमकार, जसपाल, सत्य प्रकाश, ओम शरण, अवनीश, तेजबीर, मुकेश, सूरजपाल, प्रहलाद की झुग्गियां जल गईं।

सोमवार दोपहर 12:15 बजे बिरला कंपनी के अपोजिट भटोली कलां गांव में बनीं झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हवा से आग तेजी से फैलने लगी, साथ लगती बिरला कंपनी से उसी समय फायर हाइड्रेंट को मौके पर भेजा और पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। यहां पर 30 झुग्गियां थीं, इसमें 18 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस बीच दमकल विभाग बद्दी की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और चारों और से आग को बुझाने का प्रयास चलता रहा। आग में साढ़े तीन साल की बच्ची कशिश पुत्री प्रहलाद निवासी जिला अलीगढ़, गांव गुलजार नगला की आग में झुलसने से मौत हो गई। होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से करीब 4.50 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई। दमकल विभाग ने करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति को सुरक्षित बचा लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed